महिला को पेड़ में बांधकर पीटने का आरोप, पांच गिरफ्तार

बस्ती: वाल्टरगंज, भानपुर बस्ती: वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के गनेशपुर चौकी के अंतर्गत बंधुआ गांव में एक महिला को उसके देवर सहित आधा दर्जन लोगों ने पेड़ में बांधकर मारा पीटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को उनके चंगुल से छुड़ाकर पुलिस ने आधा दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर पांच को गिरफ्तार कर लिया।


पीड़िता इंद्रावती ने पुलिस को बताया कि रविवार की रात साढ़े दस बजे घर पर अकेली थी। उसके सास-ससुर अयोध्या गए हुए थे। उसने अपनी सुरक्षा के लिए मायके से अपने चाचा को बुला लिया था। देर रात जब उसके सास, ससुर व देवर घर पहुंचे तो वहां महिला के चाचा को देख भड़क गए। महिला को मारने पीटने लगे। घर से खींच कर प्रधान के घर के सामने स्थित एक पेड़ में बांध कर आरोपितों ने पिटाई करना शुरू कर दिया। इसी बीच किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंचे एसओ विकास यादव पीड़िता को वहां से छुड़ाकर थाने ले आए। पीड़िता की मां फुलझड़ी पत्नी राम जनक निवासी बसिया थाना कोतवाली के तहरीर पर महिला के देवर मनीष पुत्र भगवानदास व सास के अलावा ओमकार पुत्र शंभू नाथ, योगेंद्र पुत्र रामधनी, जयपाल पुत्र सुरजन व दिलीप पुत्र हृदयराम के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।