कोरोना के खिलाफ अब तक अच्छे से लड़ा देश, जानें कहां-कैसा रहा असर

मुंबई में आम तौर पर लोगों से हमेशा भरे रहने वाले पश्चिमी एवं पूर्वी एक्सप्रेस राजमार्ग तथा अन्य महत्त्वपूर्ण मार्ग खाली नजर आए क्योंकि कर्फ्यू को समर्थन देने के लिए लोग अपने-अपने घरों में रहे। यही स्थिति उपनगरीय रेल स्टेशनों की भी थी जहां सामान्य दिनों में हजारों लोग पहले से अत्यधिक भारी ट्रेनों में चढ़ने की मशक्कत करते नजर आते हैं।


ठीक इसी तरह का हाल कोलकाता की सड़कों का भी था और सार्वजनिक स्थान पूरी तरह सुनसान रहे। आम तौर पर लोगों की चहल-पहल से गुलजार रहने वाले एस्प्लेनेड, डलहौजी, हवाईअड्डे और रेलवे स्टेशन पर न के बराबर लोग नजर आ रहे थे।


उत्तर प्रदेश में भी जनता कर्फ्यू का व्यापक असर देखने को मिला। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के सभी बड़े शहरों में सार्वजनिक परिवहन बंद हैं और दुकानें व अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान भी नहीं खुले हैं। राजधानी लखनऊ में आमतौर पर व्यस्त रहने वाले हजरतगंज, आलमबाग, गोमती नगर, अलीगंज और अमीनाबाद जैसे इलाकों में दुकानें पूरी तरह बंद रहीं और सड़कों पर सिवाय पुलिस बलों के वाहनों के अन्य वाहन नजर नहीं आये।


गोरखपुर, रायबरेली, आजमगढ़, गोंडा, बहराइच, कानपुर, बरेली और झांसी सहित तमाम जिलों से मिल रही खबरों के मुताबिक जनता कर्फ्यू का पूरा असर है और लोग अपने घरों में ही बंद हैं। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। दुकानें और बाजार पूरी तरह बंद है। सिनेमाघर, कैफे, रेस्तरां और बार जैसी जगहों को बंद करने के आदेश सरकार ने पहले ही दे दिए थे। अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़े लोग ही काम के सिलसिले में सफर करते दिखे।


बिहार में भी जनता कर्फ्यू का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। पटना, नवादा, गया, आरा आदि जिलों में लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकले और कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपनी भूमिका निभाई। 


महाराष्ट्र, ओडिशा,राजस्थान और बिहार जैसे राज्यों ने माह के अंत तक पूर्ण या आंशिक बंदी की घोषणा की है। देश के किसी भी रेलवे स्टेशन से मध्यरात्रि से लेकर रविवार रात बजे तक कोई यात्री ट्रेन नहीं चलेगी जबकि सभी उपनगरीय ट्रेनें भी कम से कम चलेंगी। दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई समेत अन्य शहरों की मेट्रो सेवाएं पूरे दिन बंद रहेंगी।  गो एयर, इंडिगो और विस्तार जैसे एयरलाइन कंपनियों ने घोषणा की कि वे रविवार को घरेलू परिचालन बंद रखेंगे।